भारतीय सेना को मिला ड्रोन 'सबल-20', सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों को करेगा रसद की आपूर्ति

By :  vijay
Update: 2024-11-27 18:13 GMT

भारतीय सेना को अब सीमावर्ती क्षेत्र में रसद और अन्य सामान की आपूर्ति में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक ड्रोन निर्माता कंपनी ने सेना को अनूठा इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक ड्रोन सबल 20 सौंपा है। कंपनी ने बुधवार को सेना को सबल 20 की सफल डिलीवरी की घोषणा की। इसका निर्माण एंड्योर एयर सिस्टम्स ने किया है। इस ड्रोन के मिलने के बाद सेना को अब उन क्षेत्रों में खाद्य और रसद की आपूर्ति हो सकेगी, जहां पर सेना के वाहन भी नहीं पहुंच पाते। साथ ही यह आपदा राहत कार्यों में भी मदद करेगा।

कंपनी ने कहा कि यह दुर्गम इलाकों में काम करने वाले रक्षा बलों की रसद क्षमताओं को बढ़ाने में मील का पत्थर है। विमानन तकनीकी कंपनी एंड्योर एयर को 2018 में आईआईटी कानपुर के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय ड्रोन तकनीक तैयार करना है। जो रक्षा और नागरिक दोनों के लिए उचित हो। कंपनी ने बताया कि सबल 20 एक तरह का इलेक्ट्रिक मानव रहित हेलीकॉप्टर है, यह कई प्रकार की पिच तकनीक पर आधारित है। इसे हवाई रसद पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 20 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने की क्षमता है। यह अपने वजन का 50 फीसदी भार लेकर भी उड़ान भरने में सक्षम है। इसे चिनकू हेलीकॉप्टर की तर्ज पर विकसित किया गया।

एंड्योर एयर के निदेशक और सह-संस्थापक अभिषेक ने कहा कि यह ड्रोन लंबी दूरी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने के लिए बनाया गया है। इसमें आवाज भी कम आती है। इससे दुश्मन को इसके आने की भनक भी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना की प्रगति में योगदान देने और रसद क्षमताओं को विकसित करने पर गर्व है। हम स्वदेशी यूएवी समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं। यह सशस्त्र बलों को सशक्त बनाते हैं और अलग-अलग वातावरण में उनके मिशन की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

कंपनी ने कहा कि सबल 20 को कठोर परिचालन मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह डिलीवरी मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी पहल के माध्यम से भारत के रक्षा क्षेत्र का समर्थन करने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के एंड्योर एयर के समर्पण को बताती है। सबल 20 वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए नए प्रयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को बताता है।

Similar News