महाकुंभ 2025: रिलायंस का ‘तीर्थ यात्री सेवा’ अभियान यात्रा को बना रहा सरल और सुरक्षित
प्रयागराज, : महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ‘तीर्थ यात्री सेवा’ अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, चिकित्सा, परिवहन, विश्राम और संचार सहित आठ महत्वपूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
अभियान के अंतर्गत विभिन्न अखाड़ों में नि:शुल्क भोजन और जल वितरित किया जा रहा है। चिकित्सा सुविधाओं में 24 घंटे मेडिकल केयर, ओपीडी, पुरुष व महिला वार्ड और डेंटल सेवाएं शामिल हैं, जबकि महिलाओं के लिए नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन और गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है, जिससे वे कुंभ स्थल तक आसानी से पहुंच सकें। जल पुलिस और नाविकों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट्स भी प्रदान किए गए हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा, "ऐसा माना जाता है कि तीर्थयात्रियों की सेवा से स्वयं को भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दुर्लभ महाकुंभ में हमारा प्रयास है कि हर श्रद्धालु, विशेष रूप से जरूरतमंदों को, हर संभव सहायता मिले।"
श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए ‘कैंपा आश्रम’ नाम से विशेष विश्राम केंद्र बनाए गए हैं। कुंभ क्षेत्र में मार्गदर्शन को सरल बनाने के लिए संकेत बोर्ड लगाए गए हैं। बेहतर संचार सुविधा के लिए जियो ने 4जी और 5जी नेटवर्क को मजबूत किया है। पुलिस सहायता केंद्रों पर पेयजल, बैरिकेडिंग और वॉच टॉवर की सुविधा दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
रिलायंस, शारदा पीठ मठ द्वारका, निरंजनी अखाड़ा, परमार्थ निकेतन सहित कई धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर अधिकतम तीर्थयात्रियों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।