श्याम मंदिर में 23 लाख के गहने व नकदी चोरी

By :  prem kumar
Update: 2025-07-15 09:19 GMT
  • whatsapp icon

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के श्याम मंदिर में 23 लाख के गहने व नगद की चोरी हुई है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा से बचने सफेद रंग की प्लास्टि ओढ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के संजय कॉम्प्लेक्स परिसर में श्याम मंदिर है। प्रतिदिन की भांति रविवार को मंदिर बंद कर पुजारी अपने घर चले गए। सोमवार की सुबह पुजारी सहित अन्य श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। 

अनहोनी की आशंका वश वे अंदर गए तो भगवान श्याम खाटू की प्रतिमा पर चढ़े जेवर गायब थे। ऐसे में इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन व पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान जब मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो रात करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपने आप को सफेद प्लास्टिक से ढंका हुआ मंदिर के मुख्य द्वार के पास पहुंचा और एक राड से मंदिर के कपाट पर लगे कूंदा को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया।

Similar News