भीषण सड़क हादसा: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 युवाओं की मौत, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं
इंदौर |
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। शुक्रवार तड़के रालामंडल (तेजाजी नगर बायपास) इलाके में एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान विधायक बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेणा बच्चन भी शामिल हैं।
हादसे का विवरण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 5:15 बजे हुई। कार (टाटा नेक्सन) में चार दोस्त सवार थे, जो महू से प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर इंदौर लौट रहे थे। रालामंडल बायपास के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े या चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार युवाओं के शव अंदर ही बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
हताहतों की जानकारी
मृतक:
प्रेणा बच्चन (25 वर्ष): पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी।
प्रखर कासलीवाल: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के पुत्र।
मान संधू: निवासी इंदौर।
घायल: * अनुष्का राठी: हादसे में अनुष्का गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल (MY Hospital) भेजा गया है।
