Gmail यूजर्स अलर्ट: क्या AI फीचर्स ईमेल पढ़ रहे हैं? एक्सपर्ट की चेतावनी से बढ़ी प्राइवेसी चिंता

Update: 2026-01-09 09:59 GMT




दुनिया भर में करोड़ों लोग निजी बातचीत और जरूरी दस्तावेजों के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब ईमेल प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एक टेक एक्सपर्ट की चेतावनी के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि कहीं Gmail के AI फीचर्स यूजर्स के ईमेल तक पहुंच तो नहीं बना रहे।

इंजीनियरिंग यूट्यूबर डेवरी जोन्स ने दावा किया है कि कई Gmail अकाउंट्स में डिफॉल्ट सेटिंग्स के तहत AI आधारित स्मार्ट फीचर्स को ईमेल और अटैचमेंट्स तक सीमित एक्सेस मिल सकता है। उनका कहना है कि कई बार यूजर्स को यह साफ तौर पर पता नहीं होता कि वे किन सुविधाओं के लिए अनुमति दे रहे हैं।

डेवरी जोन्स के अनुसार, संभव है कि कुछ यूजर्स अनजाने में AI फीचर्स के लिए ऑप्ट इन हो चुके हों, जिससे सिस्टम उनके निजी मैसेज पढ़ और प्रोसेस कर सकता है। हालांकि Google का कहना है कि इस डेटा का उपयोग AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाता।

प्राइवेसी विशेषज्ञों का मानना है कि जटिल और अस्पष्ट डिफॉल्ट सेटिंग्स यूजर्स को भ्रमित कर सकती हैं। ऐसे में सलाह दी जा रही है कि Gmail यूजर्स अपनी अकाउंट सेटिंग्स में जाकर डेटा और प्राइवेसी से जुड़े विकल्पों की जांच करें और जरूरत न होने पर AI फीचर्स को बंद करें।

Similar News