विधानसभा चुनावी मोड में आई भाजपा, गठित कीं चुनाव प्रबंधन को लेकर 43 समितियां

By :  vijay
Update: 2024-11-28 18:33 GMT

विधानसभा चुनावी मोड में आई प्रदेश भाजपा चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। विशेष रणनीति के तहत हर मोर्चे पर आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए भाजपा ने कई कमेटियों का गठन किया है। सभी कमेटियां विधानसभा चुनाव तक रणनीतिक तौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेरेंगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन से जुड़ी कुल 43 समितियों की घोषणा एक साथ की है।

इन समितियों में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ ही युवा और महिला नेतृत्व को भी कमान सौंपी गई है। चुनाव संचालन समिति, चुनाव घोषणापत्र समिति, आरोप लगाने संबंधी समिति की पहले ही घोषणा की जा चुकी है।

अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा है कि इन समितियों में प्रमुख रूप से चुनाव कार्यालय समिति, संसाधन समिति, हिसाब-किताब समिति, न्यायिक एवं नामांकन समिति, चुनाव आयोग संपर्क समिति, मीडिया, मीडिया संपर्क समिति, नेरेटिव, सोशल मीडिया, डिजिटल विभाग, कॉल सेंटर, महिला अभियान, युवा अभियान, अनुसूचित जाति अभियान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभियान, पूर्वाचल अभियान, ओबीसी समाज संपर्क, अल्पसंख्यक संपर्क अभियान, झुग्गी-झोपड़ी अभियान, विज्ञापन अभियान, वीडियो बैन, आंकड़े डेटा, विशेष संपर्क (व्यावसायिक एवं सामाजिक), सामाजिक संपर्क (की वोटर), लाभार्थी अभियान समेत अन्य समितियां शामिल हैं।

Similar News