एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई वरमाला की पहली तस्वीर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुभ घड़ी आ गई है। देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधे ।
देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां इस शाही शादी के गवाह बन दोनो को आशीर्वाद दिया। हर इंतजाम बेहद खास है।
अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका मर्चेंट की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राधिका ने गोल्डन लहंगे के साथ हाथों में लाल-चूड़ा सजाया हुआ है। लोग राधिका के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर और पत्नी चेरी ब्लेयर अनंत राधिका लग्न में पारंपरिक भारतीय पोशाक में पहुंचे
अनंत अंबानी दूल्हा बन गए हैं और उनके सिर पर सेहरा सज गया है। इसकी तस्वीरें औऱ वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
अनंत-राधिका की शादी में साउथ सितारों भी धूम मचाते नजर आए। विवाह समारोह में अभिनेत्री नयनतारा अपने पति के साथ पहुंचीं। वही, अभिनेता राम चरण भी अपनी पत्नी उपासना के साथ समारोह में शामिल हुए।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में आरजेडी नेता लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ मुंबई पहुंचे. अंबानी परिवार ने किया हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया.
अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजाबॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए पहुंचे.
अतिथियों के स्वागत में अंबानी परिवार
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दूल्हे अनंत अंबानी अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में शादी की रस्में शुरू होंगी. अंबानी परिवार अतिथियों के स्वागत में जुटा है.
फूलों से सजी अनंत अंबानी की कार
अनंत अंबानी की लग्जरी कार को फूलों की डेकोरेट किया गया है. कार के बोनट पर फूलों की सुंदर सजावट है. एंटीलिया से अति विशिष्ट बाराती और अंबानी परिवार के लोग जियो वर्ल्ड सेंटर के लिए निकलने लगे हैं.