सांड के हमले में एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
रतलाम । माणकचौक थाना क्षेत्र के तेजानगर में सांड के हमले से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे लोगों में रोष फैल गया। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तथा हरमाला रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
लोगों ने मृतक के स्वजन को मुआवजा देने और सड़कों पर छोड़ने वाले मवेशी मालिकों पर कार्रवाई करने तथा सड़कों पर मवेशियों के घूमने पर रोक लगाने की मांग की। काफी देर तक नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन चलता रहा। करीब दो घंटे बाद महापौर प्रहलाद पटेल के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया गया।
रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामदरतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद
उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर की सुबह करीब नौ बजे 65 वर्षीय मोहनबाई पत्नी ज्ञानसिंह गुगलिया निवासी तेजानगर अपने घर के बाहर बैठी थी तथा उनका पुत्र 40 वर्षीय राजेश गुगलिया घर से बाहर निकलकर दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहा था।
तभी दो सांडों ने लड़ते हुए मोहनबाई, राजेश व क्षेत्र में आए अमृतलाल पाटीदार निवासी तितरी को चपेट में लेकर राजेश पर हमला कर उसे नीचे गिरा दिया था। नीचे गिरने के बाद एक सांड राजेश के ऊपर पैर रखते हुए भाग गया था। घटना में राजेश, मोहनबाई व अमृतलाल घायल हो गए थे।
मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज
गंभीर चोट आने से राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात राजेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।
उधर, राजेश की मौत की खबर से लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग हरमाला रोड पर एकत्र हुए तथा चक्काजाम कर दिया। कुछ देर बाद राजेश का शव भी वहां लाकर रख दिया गया और आक्रोशित लोग नारेबाजी करते रहे।
अधिकारी व महापौर पहुंचे
सूचना मिलने पर पुलिस व नगर निगम के अधिकारी तथा लोगों को समझाइश देने लगे।लोगों ने कहा कि राजेश अविवाहित होकर अपने बुजुर्ग माता-पिता का इकलौता सहारा था।उसके स्वजन को मुआवजा दिया जाए।