अमेरिका में गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई का भाई
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोनी के भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल को अमेरिका के कैलीफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। पिछले महीने भारत सरकार ने गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया था। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई पुलिस ने अमेरिका को प्रस्ताव भेजा था। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस समेत कई अन्य हाईप्रोफाइल मामलों में अनमोल बिश्नोई को आरोपी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। पुलिस ने मामले में दायर आरोप पत्र में लॉरेंस और अनमोल को आरोपी के रूप में दिखाया। इसी मामले में अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।