अयोध्या में खत्म होगी पार्किंग की समस्या, मिलेगी पजल पार्किंग की सौगात, ये है पूरा प्रोजेक्ट
अयोध्या में 2.31 एकड़ भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जहां पर 474 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। यह अपने तरह की पहली पार्किंग सुविधा होगी।श्रद्धालुओं के साथ आने वाले वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रामनगरी को 53 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्वचालित पजल पार्किंग की सौगात मिलने वाली है। रामकोट क्षेत्र में 2.31 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होगा। इसमें 474 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की क्षमता होगी। अपने तरह की यह पहली पार्किंग सुविधा होगी।
इस पार्किंग में आधुनिक तकनीक जैसे सेंसर और इंटेलिजेंट एल्गोरिदम का उपयोग होगा। कारों को कॉम्प्लेक्स के फ्रंट से लेकर अन्य खाली स्थानों तक कन्वेयर, टर्नटेबल्स, लिफ्ट और स्लाइडिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ले जाया जाएगा। इस परियोजना के तहत पांच मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसमें रेजिडेंशियल ब्लॉक और श्रमिकों के लिए डॉरमेट्री शामिल होगी।
इसके अलावा 12 दुकानें, वॉशरूम, एक इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक डाइनिंग एरिया, रसोई, स्वागत कक्ष और प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है। अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और आराम करने के लिए विभिन्न सुविधाओं से लैस कमरे भी बनाए जाएंगे।
अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नगर विकास विभाग के सहयोग से इस पार्किंग का निर्माण कार्य अगले साल शुरू होगा। निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी एक चुनी हुई एजेंसी को दी जाएगी। कंपनी इसके संचालन पर हर महीने 5.7 लाख रुपये खर्च करेगी। यह कॉम्प्लेक्स राम मंदिर के पास रामकोट क्षेत्र में होगा। इसे टेढ़ी बाज़ार रोड से भी जोड़ा जाएगा ताकि लखनऊ और गोरखपुर हाईवे से आने वाले वाहन सीधे यहां तक पहुंच सकें।
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि यह पार्किंग सुविधा हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के पास होगी। इससे यहां अपने वाहनों से दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को बड़ी राहत मिलेगी। वाहनों की पार्किंग करने के साथ ही ठहरने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होगी।
अभी इन स्थानों पर उपलब्ध है पार्किंग की सुविधा
- अयोध्या विकास प्राधिकरण की टेढ़ी बाजार चौराहे पर दो और रामपथ पर अमानीगंज क्षेत्र में एक बहुमंजिला पार्किंग
- नगर निगम की कलेक्ट्रेट के पीछे एक बहुमंजिला पार्किंग
- पर्यटन विभाग की साकेत पेट्रोल पंप के पास एक बहुमंजिला पार्किंग
- इनके अलावा फटिक शिला, रामकथा पार्क के पास, उदया चौराहे के पास परिक्रमा मार्ग और टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन मार्ग पर भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।