भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती

Update: 2024-12-14 06:35 GMT

नई दिल्ली।  बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। कुछ देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है। बीजेपी नेता आडवाणी पिछले 4-5 महीनों में कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इससे पहले अगस्त के महीने में उन्हें भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ समय से आडवाणी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 

Similar News