क्रिसमस पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिंदू हैं

By :  vijay
Update: 2024-12-24 17:35 GMT

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले बागेश्वर सरकार ने भक्तों को आर्शीवचन सुनाते हुए कहा कि इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिन्दू हैं। ईसाई और मुसलमानों की 8वीं और 9वीं पीढ़ी हिन्दू थी।


बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, सभी पहले रामलाल, श्यामलाल है। सब सनातनी हैं, कोई पराया नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने प्रण कर लिया, जब तक जीएंगे, हम नहीं सुधरेंगे। हम हिन्दू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हमने तो अपनी जिम्मेदारी निभाया। तुम्हारी जिम्मेदारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे, तुम्हारी जिम्मेदारी है कि हम अपने लिए नहीं तुम्हारे प्राण की बाजी लगाए हुए हैं और तुम्हारी आने वाली पीढ़ी को और अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा।

कौन हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है, जबकि मां का नाम सरोज शास्त्री है। धीरेंद्र शास्त्री के एक भाई और एक बहन भी हैं। भाई का नाम शालिग्राम गर्ग है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक तीर्थ स्थल है, जिसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है। यहां बाला जी की पूजा होती है। यहां बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए कोने-कोने से लोग आते हैं। धीरेंद्र शास्त्री यहां के पीठाधीश्वर हैं।

Similar News