मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना पहली शर्त… आसान है 70 वर्ष आयु वर्ग के लोग घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाना

Update: 2024-11-01 10:34 GMT

 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख  तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं।इसका पोर्टल भी शुरू हो गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को ज्यादा भटकने की आवश्यकता नहीं है। वे घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसी भी एमपी ऑनलाइन पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ ले जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Delhi Pollution Level: दिवाली पर दिल्ली की हवा में घुला जहर, 700 पार पहुंचा आनंद विहार का AQI, पढ़ें अपने इलाकों का हालDelhi Pollution Level: दिवाली पर दिल्ली की हवा में घुला जहर, 700 पार पहुंचा आनंद विहार का AQI, पढ़ें अपने इलाकों का हाल

ADVERTISEMENT

यदि कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है तो कलेक्टर और सीएमएचओ कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इंदौर समेत देश के विभिन्न शहरों में इसके लिए आवेदन आना भी शुरू हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि बुजुर्गों को इलाज के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा। वे इस योजना का लाभ उठाकर गंभीर बीमारियों का इलाज शासकीय और निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे।

Similar News