'नोटबंदी के कारण MSME सेक्टर बर्बाद, आठ साल बाद भी देश में नकदी कम नहीं'; राहुल ने किया दावा

By :  vijay
Update: 2024-11-08 18:44 GMT

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में भारत की जीडीपी में कितने फीसदी नकदी है, इस पहलू से सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के आठ साल बाद भी देश में पहले की तुलना में अधिक कैश यानी नकद पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है।


नोटबंदी के कारण देश का MSME सेक्टर बर्बाद हो गया

अचानक बंद किए गए नोट के कारण तुलनात्मक रूप से कमजोर और अनौपचारिक क्षेत्र में तबाही का दावा करते हुए राहुल ने कहा, नोटबंदी के कारण देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की कमर टूट गई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण एकाधिपत्य को बढ़ावा मिला। बाजार में मनमानी होने लगी।

Similar News