दोहा में विदेश मंत्री जयशंकर और PM अल थानी की मुलाकात; द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

By :  vijay
Update: 2024-06-30 17:36 GMT

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर एक दिवसीय यात्रा पर कतर पहुंचे हैं। एक दिवसीय यात्रा के दौरान जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच कई अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी।

व्यापार, निवेध और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर भारत कतर के साथ बातचीत करेगा। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर एक दिवसीय यात्रा पर कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुके हैं। जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बातचीत करेंगे। बता दें कि कतर के प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। दोहा पहुंचने के बाद कतर के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल महामहिम श्री इब्राहिम फखरू ने हवाई अड्डे पर डॉ जयशंकर का स्वागत किया। 

Similar News