क्या चोरों को चोर कहा जा सकता है? Satlaj Rahat का देश से सवाल..
By : राजकुमार माली
Update: 2024-07-10 13:25 GMT
2030 में भारत कैसा हो इस पर राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने बड़े कटाक्ष किये है उन्होंने कहा कि आज गरीबी से ध्यान हटाने के लिए भारत को बांटा जा रहा है ..सतलाज का दामनी द्वारा किए गए साक्षात्कार में वे हिंदुस्तान की गरीबी पर भड़के ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि आज चोर को चोर नहीं कहा जा सकता यह देश की स्थिति है ।आप भी देखकर और उन्होंने क्या कहा..