100 साल पुराने पटना म्यूजियम में आग लगने से मची अफरा-तफरी,

By :  vijay
Update: 2024-05-08 08:52 GMT

पटना में आगजनी की एक और घटना सामने आयी है. बुधवार को राजधानी के पटना म्यूजियम के हिस्से में आग लग गयी जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. पुराने पटना संग्रहालय में ये आग लगी है. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. म्यूजियम की बिल्डिंग के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास दमकलकर्मी करते रहे. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. म्यूजियम के सामान इस आगजनी में जलकर खाक हो गए.

100 साल पुराने म्यूजियम परिसर में लगी आग

राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पटना संग्रहालय में बुधवार को अचानक आग लग गयी. मिल रही जानकारी के अनुसार, पुराने म्यूजियम के पिछले हिस्से में ये आग लगी है. आगजनी की इस घटना से मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. आग लगने की वजह से उक्त जगह पर धुंआ ही धुंआ भर गया था.आग लगने की वजह पर बोले अधिकारी

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची है और आग बुझाने में जुटी है. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोई आदमी हताहत नहीं हुआ है. अंदर रखे सामान जरूर आग लगने की वजह से नष्ट हुए हैं.

पटना में नहीं थम रही आगजनी की घटनाएं

गौरतलब है कि पटना में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों बांस घाट के सामने झोपड़पट्टी में भीषण आग लगी थी और कोहराम मचा था. एक के बाद एक करके आधे दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर के धमाके से पूरा इलाका दहल गया था. वहीं इससे पहले भी आगजनी की घटना ने पटना में तबाही मचायी है.

Similar News