पुरी रथ यात्रा में हुआ हादसा, एक की मौत; 70 से ज्यादा घायल

Update: 2025-07-06 18:45 GMT
पुरी रथ यात्रा में   हुआ हादसा, एक की मौत; 70 से ज्यादा घायल
  • whatsapp icon

पुरी में रविवार को रथ यात्रा के 'सुनाबेशा' (सोने की पोशाक) उत्सव के दौरान भारी भीड़ जुटी। इसी बीच कई हादसे हुए जिनमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान 52 वर्षीय बाबाजी बेहरा के रूप में हुई है, जो जगतसिंहपुर जिले के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी के साथ जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार के पास राधाबल्लभ मठ से ‘सुनाबेशा’ देख रहे थे। तभी एक बंदर के अचानक आ जाने से वे गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट आ गई।

 

 

उन्हें पहले पुरी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अन्य 70 से ज्यादा लोग भी विभिन्न हादसों में घायल हो गए। इनमें से लगभग 40 लोगों की हड्डियां टूटी हैं। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।




 


 

भारी भीड़ के चलते पुलिस ने जारी किया अलर्ट

हालांकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भुवनेश्वर-पुरी हाईवे पर एलईडी स्क्रीन, ड्रोन, सोशल मीडिया और एसएमएस अलर्ट्स के जरिए जानकारी दी। भारी ट्रैफिक के कारण मालतीपटपुर और बाटागांव में तीन घंटे तक का इंतजार हो रहा था। वहीं ओडिशा के डीजीपी खुद आईसीसीसी से भीड़ नियंत्रण की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वे नियमों का पालन करें और संयम बनाए रखें।

बता दें कि यह हादसा उस घटना के एक हफ्ते बाद हुआ है जब गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत और 50 अन्य घायल हो गए थे। वहीं सुबरनपुर जिले के बिनिका कस्बे में 'बहुड़ा यात्रा' के दौरान रथ खींचते समय छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं जो कि रथ के पहियों के नीचे आ गए और घायल हो गए।

 

पुरी में 15 लाख भक्तों ने देखा जगन्नाथ जी का सुनाबेशा उत्सव

गौरतलब है कि रविवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के ‘सुनाबेशा’ (सोने की पोशाक) दर्शन के लिए करीब 15 लाख भक्त जुटे। 12वीं सदी के श्रीमंदिर के सामने रथों पर विराजमान भगवानों को सोने के आभूषणों से सजाया गया।

Similar News