मेरठ जैसी वारदात देवरिया में !: कुल्हाड़ी, चॉपर और मूसल से पति की हत्या कर, लाश के टुकड़े सुटकेश में भर फेक दिया खेत में

Update: 2025-04-22 15:46 GMT
  • whatsapp icon

 उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले  में कुल्हाड़ी, चॉपर और मूसल का इस्तेमाल कर  पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी.  निर्दयी पत्नी ने  अपने पति पर जरा सा भी दया नहीं  आई और पति के दो टुकड़े कर उसके शव को खेत में जाकर फेंक दिया.   इस वारदात ने मेरठ की घटना को ताजा कर दिया. इससे पहले 4 मार्च को, पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की मेरठ के इंदिरानगर इलाके में उनके घर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी. दोनों ने कथित तौर पर राजपूत को नशीला पदार्थ दिया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी. बाद में उन्होंने राजपूत के शरीर के टुकड़े कर दिए, उसका सिर और हाथ अलग कर दिए और सीमेंट से भरे नीले रंग के ड्रम में छिपा दिया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हाल ही में दुबई से भारत लौटे पति की कथित तौर पर हत्या कर दी. महिला ने शव अपने घर से करीब 55 किलोमीटर दूर एक खेत में एक सूटकेस के अंदर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि सूटकेस पर लगे विमानन कंपनी के टैग के जरिये मृतक की पहचान हुई.

 

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी एक किसान ने रविवार सुबह अपने खेत में एक लावारिस ट्रॉली बैग देखा, जिसके अंदर एक व्यक्ति के शव के टुकड़े थे  पुलिस ने नौशाद अहमद (38) की पहचान विमानन कंपनी के टैग के जरिए की जो सूटकेस पर लगा था. जब अधिकारी नौशाद के घर पहुंचे तो उसकी पत्नी रजिया (30) ने शुरू में दावा किया कि वह पिछली रात बाहर गई हुई थी. हालांकि, घर के अंदर खून के धब्बे तथा एक और सूटकेस मिलने से शक पैदा हुआ. पूछताछ करने पर उसने नौशाद के भतीजे रुमान (28) के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की.

अहमद महज 10 दिन पहले ही अपने पैतृक गांव भटौली लौटा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि हत्या रात करीब दो बजे की गई. अधिकारी ने बताया कि रजिया, रुमान और उसके दोस्त हिमांशु ने मिलकर साजिश को अंजाम दिया. शर्मा ने बताया कि उन्होंने शव को दो टुकड़ों में काटा, उसे एक सूटकेस में भरा और एक वाहन में भरकर उसके घर से करीब 55 किलोमीटर दूर एक खेत में फेंक दिया.

 

उन्होंने बताया कि छह घंटे के भीतर हमारी टीम ने विमानन कंपनी के टैग पर बारकोड का पता लगाया और मृतक की पहचान की. अधिकारी ने बताया कि रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार एक कुल्हाड़ी, एक चॉपर और एक मूसल बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रुमान और हिमांशु फरार हैं. नौशाद की बहन ने आरोप लगाया कि रजिया और रुमान के बीच प्रेम संबंध थे तथा उन्होंने कड़ी सजा की मांग की. नौशाद के परिवार में उनकी छह साल की बेटी है.


कुल्हाड़ी, चॉपर और मूसल से पति की हत्या कर, लाश के टुकड़े सुटकेश में भर फेक दिया खेत में 

Tags:    

Similar News