वरमाला के बाद दुल्हन ने किया विवाह से इनकार, बिना शादी लौटी बारात

Update: 2025-12-15 04:20 GMT


ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वरमाला के बाद दुल्हन ने शादी तोड़ दी और सात फेरों के लिए मंडप में आने से मना कर दिया। अचानक हुए इस फैसले से दूल्हा पक्ष और बाराती हैरान रह गए। मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है।

11 दिसंबर को तय थी शादी

जनकगंज थाना क्षेत्र में दूल्हे प्रशांत कुशवाह और उनके पिता लोटन कुशवाह निवासी नादरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बेलदार का पुरा निवासी धर्मजीत कोठारी की बेटी से करीब डेढ़ साल पहले रिश्ता तय हुआ था। दोनों परिवारों की सहमति से 11 दिसंबर को विवाह का कार्यक्रम रखा गया था।

तय समय पर बारात पूरे धूमधाम से विवाह स्थल पहुंची। रस्मों के अनुसार स्टेज पर वरमाला भी संपन्न हो गई, लेकिन इसके बाद अचानक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और मंडप में नहीं आई।

दूल्हे को बताया दिव्यांग, 10 लाख की मांग का आरोप

दूल्हा पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने दुल्हन के पिता से बात की तो उन्होंने दूल्हे को दिव्यांग बताते हुए विवाह से इनकार कर दिया। इसके साथ ही दुल्हन के पिता ने शादी समारोह में हुए खर्च का हवाला देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर बारातियों को रोक लिया गया और उन्हें जाने नहीं दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद दूल्हे के पिता ने जनकगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और मामले की सच्चाई की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और विवाह समारोह में इस तरह के विवाद ने सभी को हैरान कर दिया है।

Similar News