cxfbxfb: 20 मिनट में 2 करोड़ की लूट, लुटेरों पर 3 लाख का इनाम

dfdf

By :  vijay
Update: 2024-07-26 14:20 GMT

पूर्णिया: तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े सोने और डायमंड की लूट के बाद पूर्णिया पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पश्चिम बंगाल की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। फॉरेंसिक टीम अपराधियों के फिंगरप्रिंट इकट्ठा कर रही है। साथ ही अलग-अलग टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट का आकलन किया जा रहा है। अब तक हुए आकलन के अनुसार लगभग 2 करोड़ रुपए के सोना और डायमंड की लूट सामने आई है।

 पूर्णिया रेंज के DIG विकास कुमार ने कहा कि इस लूट की सूचना देने वाले व्यक्तियों के नाम और गोपनीय रखे जाएंगे और पुलिस द्वारा 3 लाख रुपए का  इनाम दी जाएगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सात की संख्या में अपराधी आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।

Similar News