बिहार से दुखद खबर: जितिया पर नदी में डूबने से कई महिलाओं की मौत, कहीं मां-बेटी तो कहीं सगी बहनों की हुए मौत

Update: 2024-09-25 04:33 GMT

जितिया पर्व के दौरान नहाने में कई जगहों पर हादसे हुए. नालंदा में मां और बेटी तो मोतिहारी में दो सगी बहनों की जान गयी. बेगूसराय में एक महिला, पश्चिम चंपारण में दो बच्चे, पूर्वी चंपारण में एक व कई अन्य जिलों में लोगों की मौत डूबने से हो गयी. मोतिहारी में डूबने से एक विवाहिता व दो किशोरियों की मौत जितिया त्योहार के दौरान नहाने के क्रम में हो गयी. तीनों पोखर में नहाने गयी हुई थी. लखौरा थाना के लक्ष्मीपुर सरेही पोखर में नहाने गयी महिलाओं में एक विवाहिता व दो किशोरी गहरे पानी में चली गयी. जिससे तीनों की मौत डूबने से हो गयी. गांव की अन्य महिलाओं ने तीनों को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तीनों की जान जा चुकी थी. मृतका की पहचान रीमा कुमारी(17), रंजू कुमारी व मंजू कुमारी (13) के रूप में हुई है. रंजू और मंजू सगी बहनें थीं.


नालंदा में मां-बेटी की डूबने से मौत

नालंदा में मंगलवार को धनावांडीह गांव के निकट धनायन नदी में डूब कर मां बेटी की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के मिरनगर पंचायत अंतर्गत धनावांडीह गांव निवासी पवन कुमार सिंह की पत्नी वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्या 35 वर्षीय बबली देवी तथा उनकी पुत्री 16 वर्षीय कीमती कुमारी थी. बताया जाता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर नहाये खाये के दिन गांव के कुछ लोग गांव से पश्चिम गोपाल बाद धनावां सड़क के किनारे धनायन नदी में नहाने गये थे. नदी की गहराई में चले जाने के कारण दिवंगत की गोतनी सहित अन्य लोग डूबने लगे. डूब रहे लोगों पर आसपास के के लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे. शोर सुनकर दिवंगत वार्ड सदस्या की नजर पानी में डूब रही अपनी गोतनी पर गयी. तो उन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया. उनके साथ उनकी पुत्री भी बीच बचाव करने नदी में कूद गयी. पानी में डूब रही अपनी गोतनी को तो वार्ड सदस्या ने बचा लिया. परंतु अपनी पुत्री के साथ बबली पानी में डूबती चली गयी. जिसके कारण मौके पर मां बेटी की मौत हो गयी.

पूर्वी चंपारण में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

पूर्वी चंपारण के नौतन अंचल क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के बलुआ गांव के दो बच्चों की मौत मंगलवार को चंद्रावत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. बच्चों को डूबने की खबर गांव में मिलते ही हाहाकार मच गया. ग्रामीण जब तक नदी की तरफ दौड़े, तब तक दोनों बच्चे पानी पीने से मर चुके थे. मृतक बच्चों की पहचान शकील खान के 12 वर्षीय पुत्र आफान आलम व आजाद खां के आठ वर्षीय पुत्र मुराद अली के रुप में हुई है.मृतकों के परिजनों ने बताया कि जीउतिया नहाने के दौरान सभी चंद्रावत नदी पहुंचे थे. इसी क्रम में गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के दौरान इन दोनों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच शव को ग्रामीणों की मदद से ढूंढ निकाला

Similar News