फिर फटा मंडी में बादल, बह गए चार पुल,कोरतंग में भारी नुकसान

मंडी/पद्धर। रविवार को सुबह से ही मंडी जिला में तेज बारिश आरंभ हो गई। इससे जहां राहत व बचाव कार्य प्रभावित हुए हैं, वहीं पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सिल्हबुधाणी में बादल फटने से ग्रामीणों की उपजाऊ जमीनें बह गई। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। प्रशासनिक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां बहते एक नाले में बाढ आ गई, इसके आस पास स्थित जमीन इसकी चपेट में आई है। मौके पर भेजी टीम के पहुंचने के बाद ही आगामी स्थिति का पता चलेगा। दूसरी ओर सराज में बारिश के कारण लोग फिर सहमे हुए हैं। प्रशासन की और से जारी अलर्ट के बाद देर रात तक लोग जागते रहे, रात करीब 2 बजे हल्की बारिश आरंभ हुई।
55 लोग अभी भी लापता
सुबह ये तेज हो गई। प्रशासन शनिवार को ही सराज पहुंचा था, इससे राहत कार्य तेजी आने की उम्मीद थी, लेकिन आज हो रही बारिश में फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं। सड़क मार्ग को भी इस स्थिति में बहाल करने में दिक्कत आ रही है।
अब तक 55 लोग 30 जून की वर्षा के बाद से लापता हैं और 18 शव बरामद हो चुके हैं। उधर, एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने कहा कि बादल फटने की जानकारी मिलने के बाद टीम रवाना कर दी गई है। अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। केवल लोगों की जमीन बही है।
तीन फुटब्रिज और एक पुल बहा
चौहार घाटी की ग्राम पंचायत सिल्हबुधाणी के कोरतंग गांव में शनिवार देर रात बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। घटना में एक बस योग्य पुल सहित तीन पैदल पुल (फुटब्रिज) पूरी तरह से बह गए हैं। गांववासियों की मलकीयत उपजाऊ भूमि, खड़ी फसलें और बगीचे भी मलबे व पानी में समा गए हैं, जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है