नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को ओडिशा तट के पास प्रलय शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस दौरान एक ही लॉन्चर से बैक-टू-बैक दो मिसाइलें (सल्वो लॉन्च) दागी गईं।
मिसाइलों की पूरी उड़ान पर निगरानी रखने के लिए चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) में सेंसर लगाए गए थे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह परीक्षण सुबह करीब 10:30 बजे किया गया।
7500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली यह मिसाइल 1000 किलो बारूद ले जाने में सक्षम है। इसे भारत के प्रमुख सेना कैंप जैसे फिरोजपुर, जैसलमेर और भुज से पाकिस्तान के 10 बड़े शहरों — लाहौर, फैसलाबाद, गुजरांवाला, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, बहावलपुर, मुल्तान, कराची, हैदराबाद और सुक्कुर — को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने इसे भारत की सामरिक मिसाइल क्षमता के लिए एक अहम उपलब्धि बताया है। प्रलय मिसाइल पूरी तरह स्वदेशी है और इसका विकास DRDO ने ही किया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह परीक्षण भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत करता है और क्षेत्र में सामरिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
