केंद्र सरकार ने निमेसुलाइड की ज्यादा डोज वाली दवाओं पर लगाई रोक

Update: 2025-12-31 12:10 GMT


केंद्र सरकार ने दर्द और बुखार में उपयोग होने वाली निमेसुलाइड दवा की 100 मिलीग्राम से अधिक डोज वाली सभी खाने की दवाओं के निर्माण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह फैसला जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि निमेसुलाइड नॉन स्टेरॉइडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवा की श्रेणी में आती है, जो दर्द और सूजन में राहत देती है, लेकिन इसकी अधिक मात्रा लेने से लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है।

मंत्रालय के अनुसार यह प्रतिबंध केवल 100 मिलीग्राम से अधिक डोज वाली निमेसुलाइड दवाओं पर लागू होगा। कम डोज वाली निमेसुलाइड दवाओं की बिक्री और उपयोग पर कोई रोक नहीं लगाई गई है और वे पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी।

सरकार के निर्देश के बाद निमेसुलाइड ब्रांड बेचने वाली सभी दवा कंपनियों को उच्च डोज वाली दवाओं का उत्पादन तुरंत बंद करना होगा। साथ ही जो दवाइयां पहले से बाजार में मौजूद हैं, उन्हें भी वापस मंगाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस निर्णय का उद्देश्य आम लोगों को दवा के दुष्प्रभावों से बचाना और सुरक्षित उपचार को बढ़ावा देना है।

Similar News