अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

Update: 2025-07-31 06:11 GMT
अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान   क्रैश, पायलट सुरक्षित
  • whatsapp icon


वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित नेवल एयर स्टेशन लेमूर (NAS Lemoore) के पास एक F-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा बुधवार देर रात हुआ, हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। NAS लेमूर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विमान का पायलट सफलतापूर्वक इजेक्ट (बाहर निकलने) करने में कामयाब रहा और पूरी तरह सुरक्षित है। इस घटना में कोई अन्य कर्मी प्रभावित नहीं हुआ है।दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बारे में अधिक जानकारी का इंतज़ार है और दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।F-35 लड़ाकू विमानों का निर्माण करने वाली अमेरिकी रक्षा ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन ने इस हादसे के संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Similar News