सरायकेला में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, पटरी से उतरे ट्रेन के कई डिब्बे

Update: 2025-08-09 07:35 GMT
सरायकेला में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, पटरी से उतरे ट्रेन के कई डिब्बे
  • whatsapp icon

सरायकेला। चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन पर टाटानगर से पुरुलिया जा रही लोहा लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई।

पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बे विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए, जिससे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए।घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बचाव दल पहुंच गए हैं। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह घटना कैसे हुई।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार कर पुरुलिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन में तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग उस तरफ देखने दौड़े। यह घटना पितकी रेलवे फाटक और स्टेशन के बीच हुई।

Tags:    

Similar News