दो दिवसीय ओडिशा दौरा के लिए भुवनेश्वर पहुंचे पीएम मोदी, कल करेंगे पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन

By :  vijay
Update: 2025-01-08 18:07 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार शाम भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। जहां वे गुरुवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जहां उनका स्वागत राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेताओं ने किया।

पीएम मोदी अपनी ओडिशा के यात्रा के दौरान कल यानी गुरुवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री का यह ओडिशा का चौथा दौरा है।


सड़कों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया

प्रधानमंत्री का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच राजभवन की ओर बढ़ा, जबकि रास्ते में बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सड़कों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री राजभवन में रात बिताएंगे और गुरुवार सुबह प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी का ओडिशा कार्यक्रम

अब नजर अगर पीएम मोदी के ओडिशा दौरा के कार्यक्रम की करें तो 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) का इस वर्ष का विषय है 'विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान है। वहीं कार्यक्रम के अनुसार, मोदी सुबह 10 बजे जनता मैदान में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे और चार प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। वे केंद्र और राज्य मंत्रालयों के प्रदर्शनियों और प्रचार स्टालों का दौरा भी करेंगे।

भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा

साथ ही प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को रिमोट के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी और भारत के विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों की यात्रा करेगी। बता दें कि आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का यह ओडिशा का चौथा दौरा है।

Similar News