हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’का जलवा

By :  vijay
Update: 2024-12-18 09:52 GMT
हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’का जलवा
  • whatsapp icon

सोनीपत,हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’का जलवा

: हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’ से जुड़े बाल एथलीटों ने 2 रजत और 2 कांस्य समेत 4 पदक जीते हैं। इन एथलीटों को रिलायंस फाउंडेशन और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड, झज्जर की संयुक्त पहल ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी।

प्रोग्राम से जुड़े 6 एथलीटों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और 4 पदक जीते। एथलेटिक्स हरियाणा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा सोनीपत में आयोजित इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए।

झज्जर जिले के दादरीतो गांव स्थित रिलायंस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में इन एथलीटों को 5 महीने की ट्रेनिंग दी गई थी। ज्यादातर पदक विजेता झज्जर जिले के बामनोला, पेलपा, दादरीतो और धानी गांवों के हैं।

बामनोला के वंश ने अंडर-12 कैटेगरी की 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता, धानी की करुणा ने कांस्य पदक, पेलपा के गर्वित ने अंडर-10 की 100 मीटर रेस में रजत पदक और दादरीतो के आदित्य ने अंडर-12 की 80 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के सीईओ एस. वी. गोयल ने कहा, “हम अपनी कंपनी की सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं।”

Similar News