अशोक तंवर अनिल विज ने बताया प्रवासी पक्षी, कहा- उनका कोई नहीं ठिकाना...कभी इस डाल तो कभी उस डाल

By :  vijay
Update: 2024-10-03 18:46 GMT
अशोक तंवर अनिल विज ने बताया प्रवासी पक्षी, कहा- उनका कोई नहीं ठिकाना...कभी इस डाल तो कभी उस डाल
  • whatsapp icon

 हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी के मंच से अशोक तंवर भाजपा छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। उसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें प्रवासी पंछी बता डाला। विज ने कहा इनका अपना घर बाहर नहीं होता। यह एक डाल से दूसरी डाल, दूसरी से तीसरी फिर चौथी डाल पर बैठते रहते हैं ये किसी के भी सगे नहीं हैं।

दिल्ली पुलिस की जांच में करीब 5000 करोड़ की कोकीन की खेप के मास्टरमाइंड का कांग्रेस कनेक्शन सामने आया है। इस पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि एजेंसियां जांच के बाद ही ये बात कह रही हैं। वैसे भी कांग्रेस और नशे का संबंध बहुत गहरा है। हिमाचल के मुख्यमंत्री कह चुके की हम नशा पैदा करेंगे। अगर पैदा करेंगे तो बेचेंगे भी, बेचेंगे तो उसमें से चोरी भी करेंगे और यह सारी बातें आपस में जुडी हुई हैं।

Similar News