भारी बारिश ने मचाई तबाही... स्कूल में फंसे शिक्षक, कहीं घरों में भरा पानी, मकान ढहे तो कहीं पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

शिवपुरी जिले में रविवार की आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक पानी-पानी करके रख दिया है। हालात यह हो गए कि शहर की कॉलोनियां तालाब बन गईं तो कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी भर गया।
शिवपुरी जिले के दर्जनों में गांवों में भी यही हालात देखे गए। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी जगह लोगों के घरौंदे ढह गए तो कई स्थानों पर लोगों को जान बचाने के लिए पेड़ तक पर चढ़ना पड़ गया। कोलारस और बदरवास क्षेत्र में सिंध नदी उफान पर आ गई, जिसके कारण कई गांवों में पानी भर गया।
यह भी पढ़ें
आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: सतनवाड़ा पुलिस ने पकड़ा पांचवा आराेपित, अब एक की तलाशआरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: सतनवाड़ा पुलिस ने पकड़ा पांचवा आराेपित, अब एक की तलाश
स्कूल हो गया जलमग्न
लुकवासा में नाला उफान पर आने के कारण पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आया। यहां पर देहरदा गांव में एक प्राइवेट स्कूल जलमग्न हो गया, जिसमें स्कूल का स्टाफ और दो दूधमुंहे बच्चे फंस गए। बच्चों और स्टाफ की जान बचाने के लिए प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा और एसडीआरएफ की टीम ने वोट के स्कूल तक जाकर बच्चों और स्टाफ को स्कूल से बाहर निकाला।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ओर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने स्वयं की मौजूदगी में पूरे रेस्क्यू आपरेशन को अंजाम दिया। कुल मिलाकर बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक हालात बद से बदतर हो गए।
सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
इस बारिश ने पंचायतों और नगरीय निकायों के बारिश पूर्व किए गए आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है। स्कूल में फंसे लोगों में राजवीर यादव, संजय यादव, रोली यादव, सुषमा यादव, आशीष मिश्रा, सुनिती हम्ब्रोम, एलीजा मिसाल सहित दो पांच माह के बच्चे शामिल हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
कूनो नदी का जल स्तर बढ़ा, दस गांवों का रास्ता बंद
जानकारी के अनुसार गुना और राजस्थान में हुई बारिश के कारण कूनो नदी का जल स्तर बढ़ गया है। नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण छर्च क्षेत्र से लगे डिगडौली, भरतपुर, श्यामपुर, बघेड़, जिगनी, अनवोरा, टुकी, मेहलोनी, गाजेट, पारा, इंदुकी, आदि गांव का रास्ता बंद हो गया।
कई लोग जाम जोखिम में डालकर रास्ते से निकल रहे हैं। इसके अलावा कूनो में पानी बढ़ने के कारण ग्राम खरवाया, तिघरा, नौगांव, चक्क, गढ़ला, छर्च, हिनोतिया, बागलौन, ल्होहार, मोहरा गांव में भी कूनो का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है।
अगर नदी का जल स्तर बढ़ता है तो इन गांवों में पानी घुसने का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं शहर में भी आज लगातार चौथे दिन भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और लगातार बारिश होती रही।