शादी की खुशियां मातम में बदलीं, राजौरी में विवाह समारोह के दौरान गिरी दीवार, 22 लोग घायल

By :  vijay
Update: 2025-05-04 18:08 GMT
शादी की खुशियां मातम में बदलीं, राजौरी में विवाह समारोह के दौरान गिरी दीवार, 22 लोग घायल
  • whatsapp icon

जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के ढन्नीधार कप्पा खा क्षेत्र में रविवार को एक विवाह कार्यक्रम के दौरान घर दीवार गिर गई। इससे मलबे के नीचे आने से करीब 22 लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि शाम को करीब आठ बजे कप्पा खा क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अदरीस के घर से सुबह बरात गई थी और शाम को डोली वापस घर पहुंची थी। उससे पहले करीब छह बजे के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसके बाद घर की दीवार गिर गई।

बताया जा रहा है कि दीवार के ऊपर पाइपें रखी थीं और पाइपों के साथ टेंट बांधे गए थे। दीवार का मलबा और पाइपें मौजूद लोगों पर गिरा। इससे महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जीएमसी राजोरी पहुंचाया।

जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि जिन घायलों को यहां लाया गया है, उनमें से दो बच्चों की हालत नाजुक थी। एक को जम्मू रेफर किया गया है, जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जारी है और सभी की हालत स्थिर है।

चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार जीएमसी में लाए गए घायलों की पहचान साईंमा अख्तर, सरताल बेगम, मोहम्मद अयान, ज़ेबा हयात, ताजीम अखतर, शबीन अख्तर, ज़मीला अख्तर, मोहम्मद ज़ुबैर, मुमताज़ बेगम, मरयम अख्तर, मुमताज़ कोसर, मनीज़ा अख्तर, अनाया कोसर, क़ादिर हुसैन, अबरार अमीन, मेहनाज़ अख्तर, यास्मीन कोसर और रेहान खान के रूप में हुई है।

Tags:    

Similar News