लेडी पोलिंग आफिसर की तस्वीर हो रही वायरल

Update: 2024-04-18 12:11 GMT

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में इस लेडी पोलिंग आफिसर की तस्वीर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने आपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर में लेडी पोलिंग ऑफिसर सूट में काला चश्म लगाए हुए हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दे रही हैं। वायरल महिला पोलिंग ऑफिसर का नाम सुशीला कनेश हैं। वे राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं। जनसंपर्क विभाग के अनुसार इनकी ड्यूटी लोकसभा क्रं. 16 यानी छिंदवाड़ा में लगाई गई है। बता दें कि छिंदवाड़ा में कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। इसके लिए मॉकपोल सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होगा। वहीं शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। 

पोलिंग ऑफिसरों की चर्चा होती रही। कभी पीली साड़ी, कभी पिंक साड़ी कभी ब्लू शूट में पोलिंग ऑफिसर का अलग अंदाज खूब वायरल हो रहा है।

Similar News