ऊंट को पिलाई सिगरेट, मामला पुलिस तक पहुंचा, पशु प्रेमी कर्मचारी की हरकत से दुखी

Update: 2024-04-18 17:55 GMT

इंदौर के राजस्थानी रेस्तरां नखराली ढाणी में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का मामला सामने आया है। सिगरेट पिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि रेस्तरां का कर्मचारी है। कर्मचारी को ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो ढाणी में गए किसी व्यक्ति ने बना लिया और वायरल कर दिया। अब कर्मचारी को यह हरकत भारी पड़ गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

राऊ क्षेत्र के नखराली ढाणी रेस्तरां में ऊंट की सवारी भी होती है। वहां इसके लिए दो ऊंट है। उनमें से एक ऊंट जमीन पर बैठा हुआ था। इस दौरान उसकी देखरेख करने वालेे कर्मचारी ने पहले खुद सिगरेट पी और दो तीन कश लगाने के बाद सिगरेट ऊंट के मुंह में लगा दी।

मामला सामने आने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने राऊ थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें कर्मचारी की इस हरकत का पशु क्रूरता मान कर केस दर्ज कराने का आवेदन दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रियांशु का कहना है कि युवक रेस्तरां का कर्मचारी है। इस तरह जलती हुई सिगरेट ऊंट के मुंह मे डालना क्रूरता है। उसकी शिकायत के लिए हमने राऊ में आवेदन दिया है।

Similar News