सिर्फ ‘5 रुपये’ में मिलेगा बिजली कनेक्शन, किसानों को मिलेगी 90% सब्सिडी

Update: 2025-12-29 09:20 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश में किसान अब सिर्फ अन्नदाता नहीं रहेंगे, बल्कि ऊर्जा देने वाले भी बनेंगे। डॉ. मोहन यादव सरकार ने बिजली पर सीधा और असरदार फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि किसानों को सिर्फ 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा। खेती में बिजली सबसे बड़ी जरूरत है, लेकिन सालों से यही किसानों की सबसे बड़ी चिंता भी रही है। महंगे बिल, कटौती और अस्थायी कनेक्शन की परेशानी अब खत्म होने वाली है।

डॉ. मोहन यादव सरकार का कहना है कि खेती को आगे बढ़ाना है तो बिजली को बोझ नहीं, सहारा बनाना होगा। इसी सोच के साथ 5 रुपये में स्थायी कनेक्शन का फैसला लिया गया है। सरकार का अगला बड़ा कदम है पीएम कुसुम योजना। इस योजना के तहत प्रदेश के 32 लाख किसानों को सरकार सोलर पंप उपलब्ध करायेगी। सोलर पंप की कुल लागत पर किसानों को 90% तक अनुदान मिलेगा।

सोलर पंप का सीधा फायदा यह होगा कि किसानों को सिंचाई के लिए न बिजली बिल की चिंता रहेगी, न डीजल के बढ़ते दामों की। सूरज की रोशनी से खेतों में पानी पहुंचेगा और खर्च लगभग शून्य हो जाएगा। सरकार का मानना है कि सोलर पंप सिर्फ सिंचाई का साधन नहीं हैं, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता हैं। इससे किसान अपनी जरूरत की बिजली खुद पैदा करेंगे। खेतों में समय पर पानी मिलेगा, फसल बेहतर होगी और लागत कम होगी।

Similar News