मध्यप्रदेश के बैतूल जिलांतर्गत आने वाले खेड़ली बाजार–बोरदेही मार्ग पर ग्राम टूरा बोरगांव के पास घाट क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार 31 ग्रामीण घायल हो गए। सभी लोग छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सेमरिया से मुलताई में आयोजित दसवां कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को मुलताई के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल के बीएमओ प्रवीण मीणा ने बताया कि अधिकांश घायलों को मामूली व अंदरूनी चोटें आई हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। घायलों के अनुसार सामने अचानक आए एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया। घायलों में सेमरिया के अलावा उमेनडोल और चोपना क्षेत्र के ग्रामीण भी शामिल हैं। हादसे में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी घायल हुए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। क्षेत्र में लगातार पिकअप और अन्य मालवाहक वाहनों से लोगों को ढोया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीण इलाकों में इस लापरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।