VB-GRAM-G' गरीबों के हक पर हमला, जुमला है: राहुल: गांधी ने मनरेगा सम्मेलन में केंद्र पर साधा निशाना,उठाई कुदाल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित 'राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन' के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने हाल ही में चर्चा में आए 'VB-GRAM-G' बिल को लेकर अनभिज्ञता जताते हुए इसे एक 'जुमला' और गरीबों के अधिकारों पर प्रहार करार दिया। उन्होंने देशभर के गरीबों से एकजुट होकर इस नए कानून का विरोध करने की अपील की।
मिट्टी डालकर और कुदाल थामकर दिया एकजुटता का संदेश:
सम्मेलन के दौरान एक अनूठा दृश्य देखने को मिला जब राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिर पर गमछा बांधा और कंधे पर कुदाल रखकर श्रमिकों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने देशभर से आए मजदूरों द्वारा लाई गई मिट्टी को पौधों में डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मनरेगा को खत्म करने की साजिश: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मनरेगा (MNREGA) योजना को धीरे-धीरे कमजोर और निरस्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी के नाम को जनमानस की यादों से मिटाने का एक प्रयास है। खड़गे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी संसद के बजट सत्र में इस मुद्दे को पूरी मजबूती के साथ उठाएगी।
कांग्रेस कर रही है बिल का विरोध
सम्मेलन में देश भर के श्रमिकों ने भाग लिया और अपने कार्यस्थलों से मुट्ठी भर मिट्टी लाकर खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से पौधों में डाली। कांग्रेस ने 10 जनवरी को यूपीए सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त किए जाने के विरोध में 45 दिनी राष्ट्रव्यापी अभियान मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की थी।
विपक्षी दल ‘विकसित भारत – रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम’ को वापस लेने और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में, यानी काम करने के अधिकार और पंचायतों के अधिकार को बरकरार रखते हुए, एक अधिकार-आधारित कानून के रूप में बहाल करने की मांग कर रहा है।
राजनीति, जनहित के मुद्दों और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
