JDU का सरकार बनने से पहले बड़ा बयान: अग्निवीर, UCC और वन नेशन वन इलेक्शन के मु्द्दूपुर jdu अभी कायम

Update: 2024-06-06 08:19 GMT

 पटना ।जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एनडीए सरकार के गठन से पहले बड़ी बात कही। त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना का काफी विरोध हुआ था। इसका असर चुनाव में भी देखने को मिला। अब इस पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है। जो सुरक्षाकर्मी सेना में पहले से तैनात थे, उनमें से एक बड़े तबके में अग्निवीर योजना को लेकर असंतोष था। मेरा ऐसा मानना है कि ऐसे लोगों के परिवार के सदस्यों ने भी चुनाव में विरोध किया। इन पहलुओं पर गौर करते हुए इस पर नए तरीके से विचार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा की UCC पर हमारा रुख अब भी पहले की तरह ही है। हम इस पर जस का तस कायम हैं। हमने पहले भी कहा था कि इस मुद्दे पर सभी स्टेक होल्डर्स को साथ लाने और उनके सुझावों और विचारों को समझने की जरूरत है। 

त्यागी ने कहा कि जहां तक एक देश एक चुनाव की बात है तो हम इसके समर्थन में हैं। हम एनडीए के मजबूत हिस्सेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इससे पहले भी हम अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हमारी लंबे समय से मांग रही है कि अगर बिहार से पलायन को रोकना है तो उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। 

Similar News