अब नील ड्रम की जगह काला सांप .: मुस्कान की तर्ज पर एक और बीबी बनी कातिल...प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर ली जान शव पर छोड़ा सांप

मुश्कान की तर्ज पर कातिल बीबीउत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अब नील ड्रम का खोफ लोगो के दिलो से निकल भी नहीं पाया की अब एक पत्नी और उसके आशिक ने सांप का खेला कर नया डॉ बैठा दिया , बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की तरह ही एक और हत्या की वारदात का खुलासा हुआ है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबा कर हत्या कर दी. हैवानियत की हद तो तब पार हो गई, जब पत्नी ने अपने ही पति की लाश को 10 बार एक जहरीले सांप से कटवाया ताकि हत्या का शक हो . पर इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गया . बता दें कि सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसने सौरभ की लाश को सीमेंट से भरकर जमा दिया था.और इस बारे सांप का कहे सामने आया

मुश्कान की तर्ज पर कातिल बीबी
अकरबपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी। अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर वारदात को हादसा दर्शाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
प्रेमी अमरदीप प्रेमिका के साथ पुलिस गिरफ्त में
बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में अमित उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था। अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे। जिसे देखकर परिजन ने सांप के दस बार डसने से अमित की मौत का दावा किया था। परिजनों ने सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को अमित के शव के पास से पकड़ा था।
बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। इससे पुलिस को गला दबाकर हत्या का अंदेशा हुआ और गहनता से जांच शुरू की गई।
पुलिस ने देर रात अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस काे गुमराह किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की थी।दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अमित की हत्या की थी। बृहस्पतिवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।