झूठ पर झूठ बोल रहा पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ से लेकर रक्षा मंत्री कर रहे हवा में बातें

भारत के पाकिस्तान में घुसने और आतंकी ठिकानों के बाद पाकिस्तान ऐसे-ऐसे दावे कर रहा है कि लोग हंसने पर मजबूर हो जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना कहती है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स पाकिस्तान में घुसे ही नहीं, रक्षा मंत्री कहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन हुआ है, पीएम शहबाज शरीफ संसद के अंदर चिल्ला-चिल्ला कर दावा करते हैं कि उनकी सेना ने पांच भारतीय जेट्स मार गिराए हैं। मतलब पाकिस्तानी सोशल मीडिया वीर और मीडिया तो झूठे दावे कर रहे हैं, पीएम से लेकर रक्षा मंत्री तक इस झूठ में शामिल हैं।
शहबाज शरीफ का संसद में सफेद झूठ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना भारत के हमले के लिए तैयार थी तथा उन्होंने अपनी सेना की ‘‘त्वरित प्रतिक्रिया’’ की सराहना की। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच संसद के सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने पांच भारतीय विमानों को नष्ट कर दिया। हालांकि, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि 80 भारतीय विमान हमले में शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणाली के जरिये खतरे को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया। शहबाज शरीफ ने ‘‘त्वरित प्रतिक्रिया’’ के लिए पाकिस्तानी वायुसेना और उसके प्रमुख की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों को भारत की योजनाओं के बारे में पहले से खुफिया जानकारी थी। उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश किए बिना दावा किया, ‘‘हमने राफेल समेत दुश्मन के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया और दो भारतीय ड्रोन को भी मार गिराया।’’
पाकिस्तानी सेना के बयान से खुली शहबाज शरीफ की पोल
भारत के पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा था कि भारत की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद तथा बहावलपुर में मिसाइल हमले किए गए। उन्होंने "एआरवाई न्यूज " चैनल को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद पूर्वी इलाके, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए। उन्होंने कहा, "हमारे वायु सेना के सभी विमान आसमान में उड़ रहे हैं। यह कायरतापूर्ण हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया। उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसने नहीं दिया गया।"
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का झूठ
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जब एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान जेट्स के मार गिराने के दावे और सबूत के बारे में सवाल पूछा गया तो ख्वाजा आसिफ का कहना था कि ये सब सोशल मीडिया पर है। CNN की एंकर ने जब ख्वाजा आसिफ से पूछा कि 5 भारतीय जेट विमानों को गिराए जाने के सबूत कहां हैं? तो पाक के रक्षा मंत्री कहा कि यह सब सोशल मीडिया पर है।
पाक सेना का झूठ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ‘कनेक्ट द वर्ल्ड’ कार्यक्रम में सीएनएन की बेकी एंडरसन से कहा, "इस संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदल जाने की संभावना है, जिसे हम टालने का प्रयास कर रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि भारत ने कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की।