गणेश विसर्जन: गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजी धर्मनगरी भीलवाडा, विसर्जन में दिखी पारंपरिक झलक

By :  vijay
Update: 2024-09-17 15:27 GMT

विसर्जन के साथ ही अलविदा हुए गणपति

प्रथम पूज्य की शोभायात्रा निकाल तेजाजी चौक में महा आरती की

भीलवाड़ा (हलचल)गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से मंगलवार देर शाम को धर्मनगरी भीलवाड़ा की सड़कें गूंजती रही। जिसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति भगवान को  भारी  मन से विदा करने के लिए भक्ति के  रंगे में रंगा नजर आया।इस बार शोभायात्रा में पारंपरिक झलके  दिखाई दी।श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान सामाजिक समरसता का त्यौहार 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन के अवसर पर गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही अलविदा हुए गणपति, हजारों की संख्या में छोटी व बड़ी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन  किया गया।




 


समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने  बताया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को राजेंद्र मार्ग विद्यालय प्रांगण से धूमधाम के के साथ शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो मुरली विलास होते हुए,रेलवे स्टेशन अंबेडकर चौराहे पर समिति द्वारा प्रमुख संतो में संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज, निंबार्क आश्रम से मोहन शरण  शास्त्री, सांगानेर के महंत गोपाल दास जी महाराज, हरी सेवा धाम गोविंद दास जी महाराज का शाल उड़ाकर पुष्प वर्षा की गई उनका स्वागत अभिनंदन किया गया यहां से संतो द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया पटरी पार की गणेश महोत्सव शोभायात्रा भी यही सम्मिलित हुई शोभा यात्रा में घोड़े कि साज सजा कर उस पर सवार होकर भारत माता तिरंगा झंडा लिए हुए ,झांसी की रानी, महाराणा प्रताप, महारानी पद्मावती बनकर विशेष आकर्षण का केंद्र लग रही थी




 


*शोभा यात्रा का जगह-जगह कई संगठनों ने किया भव्य स्वागत*

शोभा यात्रा के दौरान भीलवाड़ा शहर के मुख्य बाजारों में 10 स्थानो पर शोभायात्रा पर विभिन्न संगठनो द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया,राजस्थान युवा मंच द्वारा रेलवे स्टेशन पर पर शोभायात्रा में शामिल सभी को टोपिया बताकर स्वागत अभिनंदन किया गया ,सिटी कंट्रोल रूम के बाहर शास्त्री नगर महिला मंडल द्वारा, सरकारी दरवाजा पर किराना संगठन, सदर बाजार में सांप्रदायिक

सोहार्द समिति द्वारा, कमाल का कुआं गली के यहां बाल गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा गोलप्याऊ चौराहे पर स्टेज लगाकर समिति के पदाधिकारी का स्वागत कर छाच वितरित की गई ब्राह्मण समाज द्वारा सुभाष मार्केट व्यवसाइयों द्वारा,भोपाल क्लब छात्रावास में पेंशनर समाज द्वारा, गुल मंडी में सर्राफा संगठन द्वारा बड़ा मंदिर पर खटीक समाज द्वारा गुलाब के फूलों एवं पत्तियों से पूष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया


Full View


समिति मंत्री ओम प्रकाश बुलिया ने बताया कि श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर भीलवाड़ा शहर की गणेश प्रतिमाओं की झांकियां व गणेश महोत्सव की प्रतिमाएं राजेंद्र मार्ग स्कूल प्रांगण में एकत्रित होकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में आगे माइक टेंपो शहनाई वादक, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजे के साथ ढोल धमाके सम्मिलित थे,शोभायात्रा राजेंद्र मार्ग स्कूल से प्रारंभ होकर मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन , सरकारी दरवाजा होते हुए गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष मार्केट से महाराणा टॉकीज से सर्राफा बाजार गुलमंडी से देर रात तेजाजी चौक के गणेश घाट पर पहुंची जहां पर सभी प्रतिमाओं को विराजित करा कर महा आरती की गई उसके बाद एक-एक करके प्रतिमाओं को ट्रकों में विराजित करा कर हरनी महादेव रोड स्थित काइन हाउस में बने विशाल स्वच्छ पानी के कुंड में देर रात गणपति को विसर्जन किया गया

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि काईन हाउस के कुंड के जल को शुद्ध करने के लिए गंगाजल, गोमूत्र व गुलाब इतर ले जाकर डाला गया पानी का शुद्धिकरण किया गया गया,इस बार शहर एवं जिले में घरों में प्रतिष्ठानों पर लगी व्यक्तिगत रूप से गणपति की प्रतिमाएं भी विशाल बने कुंड में विसर्जित की,शहर में घरो एवं प्रतिष्ठानों सहित बड़ी मूर्तियां हजारों की संख्या में स्थापित की गई जो कई स्थानों पर आज सुबह से ही इनका विसर्जन किया इसमें मानसरोवर, हरनी महादेव रोड स्थित काईन हाउस, हरनी महादेव तालाब ,मेजा डैम, बनास नदी कोठारी नदी, त्रिवेणी संगम, कान्यां खेड़ी , धाधोलाई तालाब तेजाजी चौक के साथ-साथ गणपति की प्रतिमाएं घरों में गमले में रखकर भी विसर्जन कि गई समिति के सुभाष अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, जय किशन मित्तल श्रवण जिंदल, दयाशंकर शुक्ला, रामनारायण सोमानी, शिव नुवाल,श्याम सुंदर पारीक दयाशंकर शुक्ला, प्रशांत समदानी, दिलीप कोगटा, प्रेम सेन, ईन्दू बंसल नरेंद्र डाड रमेश लाठी कैलाश पंडित आदि शोभायात्रा में उपस्थित थे

Similar News