संसद में टोकने पर राजनाथ हुए नाराज़, स्पीकर से कहा इन्हें रोकना होगा, मेरी मर्यादा का सवाल

Update: 2025-12-08 17:28 GMT

नई दिल्ली  |लोकसभा में आज वंदे मातरम पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान संसद की मर्यादा तोड़ने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने भाषण के दौरान टोके जाने पर लगभग डांटने के स्वर में पूछा, 'कौन बैठाएगा, क्या बात करते हो, चुप रहो?' उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि सदन की मर्यादा तोड़ने वाले ऐसे लोगों को रोकना चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'संसद में चाहे जो बोले, सच बोले या सत्य से थोड़ा परे भी बोले, लेकिन शोरशराबा नहीं मचाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि बाद में जब भी बोलने का अवसर मिले आप प्रतिकार कर सकते हैं। लंबी संसदीय पारी और अनुभव की तरफ ध्यान दिलाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'संसद की ये मर्यादा है। सदैव मैंने इसका ध्यान रखा है। सांसद के रूप में मैंने सदन की मर्यादा कभी नहीं तोड़ी। ये मेरे बारे में कोई नहीं कह सकता है।'

Similar News