कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले: जो भगवान राम का सम्मान करेगा, उसका हम भी करेंगे

Update: 2026-01-13 14:40 GMT

 मथुरा । कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि जो व्यक्ति भगवान राम को जान जाएगा, वो कभी सनातन धर्म को मानने वाले लोगों से नफरत नहीं कर पाएगा। इसके अलावा उसे भारत माता की जय के नारे लगाने में भी कोई आपत्ति नहीं होगी। देवकीनंदन ठाकुर ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भगवान राम हमारे लिए आस्था का केंद्र हैं। वे हमारी जिंदगी की बुनियाद है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि मौजूदा समय में बहुत सारे राजनीतिक दलों के लोग भगवान राम को लेकर अलग-अलग प्रकार की अवधारणाएं खुद ब खुद स्थापित कर ले रहे हैं। ये उनके दोहरे रवैये का प्रतीक है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राम मंदिर जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम इस कदम का स्वागत करते हैं। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो कोई भी भगवान राम से प्यार करेगा, हम उसका सम्मान करेंगे। चाहे वो कोई भी हो। अब चाहे वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी हो या सोनिया गांधी या फिर सीएम योगी आदित्यनाथ। मतलब साफ है कि अगर आप भगवान राम का सम्मान करेंगे, तो हम आपका सम्मान करेंगे।

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने ओवैसी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम किराएदार नहीं, बल्कि मकान मालिक हैं। उन्होंने कहा कि किराएदार ओवैसी नहीं, बल्कि हम हैं। हमने कब कहा कि आप लोग किराएदार हैं, आप लोग खुद ब खुद अपने मन में एक अवधारणा स्थापित कर ले रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर रहने वाले हिंदू क्या थे? आज वहां रह रहे हिंदुओं की स्थिति कैसी है, यह बात किसी से छुपी नहीं है। मौजूदा समय में कौन सा राजनीतिक दल हमारी बात सुनेगा। इस पर स्थिति साफ होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम इस बात पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं कि वो किराएदार हैं या मकान-मालिक। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि ये देश राम का था, राम का है और आगे राम का रहेगा या नहीं, ये बात इस पर निर्भर करती है कि हम सनातनी एकत्रित रहते हैं कि नहीं। अगर हम सनातनी एकजुट नहीं रहेंगे, तो फिर हमें वेट एंड वॉच की स्थिति में आना होगा।

Similar News