नाककटवा’ का आतंक,डरावनी दहशत

Update: 2025-11-02 06:10 GMT

कानपुर जिले के ककवन थाना क्षेत्र के गुमानीपुरवा गांव में इन दिनों ग्रामीणों के बीच डर और दहशत का माहौल है। गांव का एक शख्स, जिसे लोग “नाककटवा” के नाम से बुलाने लगे हैं, अपने हिंसक और विचित्र व्यवहार से पूरे इलाके में आतंक फैलाए हुए है। बताया जा रहा है कि मामूली झगड़े या बहस के दौरान यह व्यक्ति सामने वाले पर हमला कर उसकी नाक या उंगली अपने दांतों से काट लेता है। अब तक गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोग उसकी इस हरकत का शिकार बन चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी का नाम अलवर है, जो अक्सर नशे की हालत में विवाद करता है और हमला कर देता है। पीड़ित दिवारी लाल ने बताया कि अलवर ने पहले उनके भाई अवधेश की नाक काटी और फिर उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी उंगली काट दी। जब उन्होंने पुलिस से न्याय मांगा, तो उल्टा उन्हीं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

दिवारी लाल और अन्य पीड़ित हाल ही में डीएम के जनता दरबार में पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उनके साथ आए उमेश नाम के व्यक्ति ने बताया कि करीब दो साल पहले अलवर ने उसकी भी नाक काट ली थी। तब अलवर को जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर वही हरकतें शुरू कर दीं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी को दोबारा जेल भेजा जाए और गांव में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें।

Similar News