टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 श्रद्धालु जख्मी, 15 गंभीर
कड़ाधाम कोतवाली के लेहदरी गांव के समीप रविवार भोर करीब चार बजे श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 20 श्रद्धालु जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर 15 श्रद्धालुओं को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मध्य प्रदेश के दमोह जनपद के तेंदुखेड़ा व जामनखेड़ा इलाके के करीब 55 श्रद्धालु बस पर सवार होकर 20 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ में संगम स्नान के बाद सभी श्रद्धालु दूसरे दिन शाम को अयोध्या के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने बताया कि रामलला के दर्शन करने के बाद 23 फरवरी की रात वह कामतानाथ धाम दर्शन करने के लिए चित्रकूट रवाना हुए।
d
श्रद्धालुओं के मुताबिक भोर में करीब चार बजे वे जैसे ही लेहदरी गांव के समीप पहुंचे थे, तभी चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खोया और टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल श्रद्धालुओं को सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने 15 श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
ये श्रद्धालु हुए घायल
तेंदुखेड़ा के चौरई निवासी महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, ओमकार, रवि सिंह, उमा बाई, सरोज बाई, रमन, जामनखेड़ा निवासी परम सिंह, मुन्नी बाई, कल्याण सिंह, बटन सिंह, मीरा बाई, गोपाल सिंह, चंद्रभान, मालती, पहाड़ सिंह, तेराबाई, नेमाबाई, श्यामाबाई व विमला बाई घायल हुए।