युवक ने हनुमानजी की गदा से पीट-पीटकर पिता की कर दी हत्या

By :  prem kumar
Update: 2025-03-31 09:46 GMT
युवक ने हनुमानजी की  गदा से पीट-पीटकर पिता की कर दी हत्या
  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश के खजुराहो के भरवा गांव में मानसिक बीमार युवक ने पिता की हनुमानजी की  गदा से पीट-पीटकर हत्या कर दी और  चचेरे भाई  पर भी  हमला किया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 बता दें की आज सुबह 5:30 बजे आरोपी मंदिर में गया और हनुमान जी की गदा ले आया। उसने इसी गदा से पिता मनकू पाल पर  हमला कर दिया। जिससे मनकू की मौके पर ही मौत हो गई। जब चाचा मनकू को बचाने आए तो उसने उसपर भी गदा से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।

इस घटना का एक भी सामने आया है। जिसमें युवक जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं, और अपने ही पिता के खून को पीने की बात कह रहा है । पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

Similar News