जयपुर में विस्फोट: षड्यंत्र के आरोपित फिरोज को सुरक्षा कारणों से भोपाल जेल भेजा

Update: 2025-04-04 18:52 GMT
षड्यंत्र के आरोपित फिरोज को सुरक्षा कारणों से भोपाल जेल भेजा
  • whatsapp icon

 जयपुर में विस्फोट का षड्यंत्र करने के मामले में आरोपित फिरोज खान उर्फ सब्जी को 15 घंटे बाद  रतलाम की स्थानीय सर्किल जेल से भोपाल सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है। उसकी सुरक्षा में जेल और बाहर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

इधर, एनआइए ने शुक्रवार को भी उसे ले जाने के लिए प्रोडक्शन वारंट के लिए न्यायालय में आवेदन पेश नहीं किया। एनआईए पूछताछ के लिए उसे कभी भी जयपुर ले जा सकती है।


 याद हो कि जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल अलसुफा संगठन का खजांची फिरोज उर्फ सब्जी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एनआईए मार्च 2022 से तलाश में थी। उस पर 5 लाख का इनाम रखा था। आतंकी फिरोज खान अपनी बहन रेहाना के जिस घर से पकड़ा गया, वह भाजपा नेता के भाई का घर है।

Similar News