
माउंट आबू की ओरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भालू पेड़ से शहद निकालने के प्रयास में फंस गया। यह घटना झालरा वन क्षेत्र में वीर बावजी मंदिर के पास की है, जहां करीब साढ़े सात बजे भालू का पंजा पेड़ में फंस गया। कई बार कोशिश करने के बावजूद जब वह अपना पंजा नहीं निकाल सका तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर नाका प्रभारी शेरसिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उप वन संरक्षक शुभम जैन के निर्देश पर वनपाल मोहनराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि भालू झाड़ियों के बीच पलाश के पेड़ के पास फंसा हुआ है और उसके पास दो छोटे भालू भी घूम रहे हैं। हालात को देखते हुए तत्काल जेसीबी मशीन बुलाई गई।
जेसीबी की मदद और ग्रामीणों के सहयोग से भालू के फंसे हुए पंजे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दर्द और घबराहट के कारण भालू थोड़ी आक्रामकता भी दिखा रहा था, लेकिन टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से काम लिया। जैसे ही भालू का पंजा बाहर आया, वह अपने दोनों बच्चों के साथ जंगल की ओर भाग गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।