सीएम भजनलाल ने गंग नहर शताब्दी कार्यक्रम में किसानों के लिए 1770 करोड़ की सौगातें दी, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी
श्री गंगानगर
इलाके की जीवनदायिनी गंग नहर के शताब्दी समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इलाके के लिए 1770 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने अपने 38 मिनट के भाषण में पूरा ध्यान किसानों पर रखा और गन्ना उत्पादकों के लिए समर्थन मूल्य में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की।
सीएम भजनलाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अन्नदाता को फकीर बनाने का काम किया, जबकि भाजपा सरकार ने किसान हित के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। समारोह के दौरान उन्होंने फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण योजना का शिलान्यास किया और महाराजा गंगासिंह का स्मरण करते हुए कहा कि साल 1925 में गंग नहर का शिलान्यास करने वाले राजा की दूरदर्शिता के कारण यह इलाका हरा-भरा और अन्न का कटोरा बनकर पूरे प्रदेश में पहचान बना चुका है।
सीएम ने गाजर मंडी का शिलान्यास भी किया, जिससे गाजर उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई और मुस्कान सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा नहरों के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है और फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए करोड़ों रुपए के बजट की पुष्टि भी की गई। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए हरिके बैराज तक खुद पहुंचे थे।