जयपुर में नौकरशाही का विस्तार, चार नए आईएएस अधिकारी बने

Update: 2025-12-05 17:43 GMT


जयपुर। प्रदेश की नौकरशाही में सोमवार को एक और विस्तार हुआ है। केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर चार अधिकारियों को अन्य सेवाओं से आईएएस में पदोन्नत कर दिया है। इनमें डॉ नीतिश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेंद्र कुमार मगनानी और नरेश कुमार गोयल शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन चार में से तीन अधिकारी सांख्यिकी सेवा से आए हैं, जबकि अमिता शर्मा लेखा सेवा से आईएएस बनी हैं। सभी को वर्ष दो हजार तेईस में खाली हुए पदों पर नियुक्ति दी गई है।राज्य सरकार ने अन्य सेवाओं से आईएएस में पदोन्नति के लिए करीब बीस नाम यूपीएससी को भेजे थे। इसके बाद आयोग ने कई चरणों में बैठकों और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की। चर्चा और चयन के बाद इन चार अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में शामिल किया गया है।नियमों के अनुसार अन्य सेवाओं से आईएएस बनने वाले अधिकारियों को नॉन स्टेट सर्विस माना जाता है। वहीं आरएएस से आईएएस बनने वाले अधिकारियों को स्टेट सर्विस के तहत गिना जाता है। नए पदोन्नत अधिकारियों के आने से प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Similar News